🔳 अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार रहा सूना
🔳 उम्मीद के मुताबिक गांवों से नहीं पहुंचे खरीदार
🔳 दोपहर बाद बाजार में पसर गया सन्नाटा
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

दीपावली महापर्व पर कोसी घाटी के बाजार में उम्मीद के मुताबिक ग्राहक न पहुंचने से व्यापारी मायूस रहे। दोपहर बाद बाजार क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। ग्राहकों के बेहद कम उमड़ने से व्यापारियों की उम्मीदें धरी की धरी रह गई। खेतीबाड़ी में लगातार हो रहे नुकसान का असर बाजार में देखने को मिला।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना क्षेत्र के व्यापारियों ने दीपावली पर्व के लिए समय से दुकान लगना शुरु किया। हल्द्वानी, दिल्ली के बाजार से व्यापारी समय से सामान लेकर पहुंचे। उम्मीद थी कि लंबे समय से सूने पड़े बाजार में ग्राहक उमड़ेंगे तथा बेहतर आय हो सकेगी। बुधवार को सुबह से ही व्यापारियों ने दुकान सजाना शुरु कर दिया। सुबह कुछ समय तक बाजार क्षेत्र में गांव से लोग खरीदारी को पहुंचे तथा रौनक रही पर दिन चढ़ने के बाद बाजार रफ्तार नहीं पकड़ सकी। दोपहर बाद बाजार में सन्नाटा पड़ गया। ग्राहकों के बाजार से चले जाने से व्यापारी मायूस हो गए। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं हो सका। आसपास के गांवों पर आधारित बाजार क्षेत्र में कारोबार की मंदी को ग्रामीणों को लगातार खेतीबाड़ी से हो रहे नुकसान का प्रमुख कारण माना जा रहा है।