🔳 ग्रामीण के सिर पर तीखे पत्थरों से किए ताबड़तोड़ प्रहार
🔳 घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार
🔳 लहुलुहान हालत में ग्रामीण को पहुंचाया गया अस्पताल
🔳 हमलावर की खोजबीन को चला अभियान पर नहीं चला पता
🔳 ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

गांव से बाजार की ओर रवाना हुए ग्रामीण पर संदिग्ध ने जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीण के सिर पर पत्थरों से वार करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। एकाएक हुई घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घायल का सीएचसी में उपचार किया गया। घायल के सिर पर पंद्रह टांके लगे है‌। ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दे हमलावर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
मंगलवार को बेतालघाट ब्लॉक के मझेडा गांव निवासी भगवती प्रसाद घर से खैरना बाजार की ओर रवाना हुए। भगवती प्रसाद गांव के पैदल रास्ते पर चुंवारी क्षेत्र के नजदीक पहुंचे ही थे की तभी एक युवक ने भगवती प्रसाद को रोक लिया। युवक ने रास्ते की जानकारी जुटाई। भगवती प्रसाद रास्ते के बारे में बताकर आगे बढ़ गए। तभी युवक ने पीछे से आकर उनके सिर पर पत्थरों से ताबड़तोड़ प्रहार कर डाले। एकाएक हुए हमले से ग्रामीण जमीन पर निढाल हो गया। गांव के रास्ते पर हुई घटना से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने लहुलुहान हालत में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। घायल के सिर पर गंभीर चोट होने से चिकित्सकों को पंद्रह टांके लगाने पड़े। सूचना पर ग्राम प्रधान भास्कर चंद्र भी अस्पताल पहुंच गए। घटना की सूचना चौकी पुलिस खैरना को भी दे दी गई है। सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई। हमलावर की तलाश भी की गई पर उसका कुछ पता नहीं चल सका है। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने संदिग्ध युवक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। दिन दोपहर हुई घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।