🔳 शहीद खेम चंद्र डोर्बी महाविद्यालय की एंट्री ड्रग सेल व एनएसएस इकाई ने निकाली जागरुकता रैली
🔳 क्षेत्रवासियों से किया गया नशे से दूर रहने का आह्वान
🔳 महाविद्यालय में हुई गोष्ठी में लिया गया युवाओं को नशे से बचाने का संकल्प
🔳 नशा मुक्त भारत अभियान के तहत महाविद्यालय में होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

शहीद खेम चंद्र डोर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट की एंटी ड्रग यूनिट व एनएसएस इकाई ने बाजार क्षेत्र में जागरुकता रैली निकाल लोगों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। जागरुकता अभियान के दौरान लोगों को नशे के दुष्परिणाम भी बताए गए। विद्यालय सभागार में हुई गोष्ठी में गांवों में बढ़ती नशाखोरी पर चिंता व्यक्त की गई । विद्यार्थियों ने जीवन में नशा न करने व नशे की गिरफ्त में आ चुके लोगों को सही रास्ते पर लाने की शपथ भी ली।
सोमवार को राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट की एंटी ड्रग यूनिट व एनएसएस इकाई से जुड़े विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर से मुख्य बाजार क्षेत्र में जागरुकता रैली निकाली। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत निकाली गई रैली की अगुवाई प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने की। विद्यार्थियों ने लोगों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। बताया की नशा मनुष्य को मौत की ओर धकेल देता है। नशा परिवार की खुशियां तक छिन लेता है। नशे के दुष्परिणाम भी बताए गए। विद्यार्थियों ने हम सब का एक ही नारा…….. नशा मुक्त हो देश हमारा। नशा छोडे….. रिश्ते जोड़े……..। का उद्घोष कर रैली निकाली। महाविद्यालय सभागार में हुई गोष्ठी में देश को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया गया। प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने कहा कि युवा पीढ़ी की जागरूकता व नशामुक्त भारत अभियान के तहत महाविद्यालय में वाद -विवाद, पोस्टर, निबंध आदि प्रतियोगिताएं भी होगी ताकि युवा पीढ़ी के मध्य नशे की बुराई को दूर करने की भावना जागृत की जा सके। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से ऊर्जा को राष्ट्र व समाज हित के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन की उन्नति के कार्यों में लगाने की अपील की। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी ममता पांडे, एंट्री ड्रग सेल प्रभारी डा. इप्सिता सिंह, डा. भुवन मठपाल, डा. जयति दीक्षित, डा. दीपक, डा. तरुण, डा. फरजाना अजीम, ममता पांडे, दिनेश कुमार जोशी, भास्करानंद, सपना आर्या, अनिल नाथ, ललित कुमार, कुलवंत सिंह जलाल, प्रेमा देवी, रश्मि भंडारी, छाया पंत, भावना रिखाडी, कोमल जलाल, दीक्षा, ज्योति रिखाडी, तनुजा, प्रियंका, रजनी आदि मौजूद रहे।