🔳 ब्लॉक स्तर पर दमदार प्रदर्शन के दम पर की सफलता हासिल
🔳 मिनी स्टेडियम में दो दिनी प्रतियोगिताओं में दिखाया दमखम
🔳 मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
🔳 जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत मिनी स्टेडियम बेतालघाट में हुई विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के दम पर मेधावियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टिकट पक्का कर लिया। बालक के बाद बालिका वर्ग में हुई प्रतियोगिताओं में बेटियों ने भी दमदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को पुरस्कृत बांट जिला स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन का आह्वान किया गया।
शुक्रवार को मिनि स्टेडियम में बालिका वर्ग में हुई खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी ने किया। प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय देने का आह्वान किया। कहा की खेल प्रतियोगिताओं के ज़रिए प्रतिभाएं सामने आती है। प्रधानाचार्य ने कड़ी मेहनत के दम पर सफलता हासिल करने की अपील ही की। 800 मीटर दौड़, वर्टिकल जंप, शटल रन, मेडिसिन बॉल, 30 मीटर फ्लाइंग दौड़ में बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। बालक व बालिका वर्ग में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के दम पर हिमांशु सिंह, शिवम बधानी, कनिका खंडूरी, मीनाक्षी, सचिन बोरा, मनजीत सिंह, अंजलि, तनुजा रावत, जसवंत गिरी, रश्मि ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई। इस दौरान ब्लॉक खेल समन्वयक केडी सिंह, गिरीश देवराडी, तारा पनेरु, राजकुमार भंडारी, कविता परिहार, डा. अरविंद मिश्रा, विवेक कुमार, प्रदीप, रहमान मजहर आदि मौजूद रहे।