🔳 हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डाला डेरा
🔳 घर घर जाकर पस्त पड़े लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच, दवाइयां भी बांटी
🔳 बिमारी की चपेट में आए लोगों में बच्चे भी शामिल
🔳 दूषित पानी से ग्रामीणों के बिमार पड़ने का अंदेशा
🔳 विशेष टीम ने जुटाए प्राकृतिक जल स्रोत से पानी के नमूने
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे पर उपराडी क्षेत्र में करीब पचास लोग डायरिया से पस्त है। बिमारों में बच्चे भी शामिल हैं। हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में घर घर जाकर बिमारी से पीड़ित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाइयां भी वितरित की। अल्मोड़ा से पहुंची टीम ने पानी के नमूने भी इकठ्ठा किए। सीएचसी उपराडी की चिकित्साधिकारी डा. अदिती कटियार के अनुसार दूषित पानी पीने से ग्रामीणों के बिमारी की चपेट में आने का अंदेशा है।
ताड़ीखेत ब्लॉक के उपराडी गांव में एक साथ पचास लोगों के डायरिया के चपेट में आने से हड़कंप मच गया है। बिमारों में करीब बारह बच्चे भी शामिल है। एकाएक पचास ग्रामीणों के बिमार होने से सख्ते में आए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर विशेष शिविर लगाया। बिमारी से पस्त लोगों की जानकारी जुटाई गई। बुधवार को घर घर जाकर बिमारों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। विशेष अहतियात बरतने समेत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अल्मोड़ा से पहुंची विशेष टीम ने भी गांव के समीप स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से पानी के नमूने इकठ्ठा किए। दूषित पानी से ही ग्रामीणों के डायरिया की चपेट में आने का अंदेशा जताया जा रहा है। चिकित्साधिकारी डा. अदिति के अनुसार बिमार पड़े लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरीत कर दी गई है। लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। चिकित्साधिकारी के अनुसार जल्द ही गांव में दूसरा शिविर भी लगाया जाएगा। टीम में नर्सिंग अधिकारी अनीता आर्या, सिमरनजीत सिंह, ममता बिष्ट, मीना बिष्ट आदि शामिल रहे।