🔳संक्रामक बिमारी के बताए गए लक्षण
🔳गंदगी से पनपने वाले लार्वा की दी विस्तार से जानकारी
🔳बिमारी से बचाव को बताए गए तौर तरीके
🔳खानपान का विशेष ध्यान रखने का किया गया आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों ने विशेष अभियान चला लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में जागरुक किया। गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया गया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर व राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भी नौनिहालों को तमाम जानकारियां दी गई।
बुधवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर लोहाली की सीएचओ प्रिती पांडे की अगुवाई में विशेष जागरुकता अभियान चलाया गया। ग्रामीणों को संक्रामक डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने घरों के आसपास गंदा पानी जमा न होने देने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, पानी उबाल कर पीने का आह्वान लोगों से किया। सीएचओ प्रिती ने बासी भोजन से दूर रहने तथा बच्चों को गंदगी से दूर रखने को कहा। डेंगू के प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी दे लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सकों से तत्काल संपर्क साधने की अपील की। बताया की लापरवाही जिंदगी पर भी भारी पड़ सकती है। बाद में प्राथमिक विद्यालय में भी नौनिहालों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। शिक्षकों से भी विशेष अहतियात बरतने का आह्वान किया गया। इस दौरान एएनएम नम्रता जोशी, आशा कार्यकर्ता उमा देवी, ममता भट्ट आदि मौजूद रहे।