🔳यूनियन अध्यक्ष समेत चार लोग बाल बाल बचे
🔳कार का सीसा तोड़ अंदर तक जा घुसे पत्थर
🔳रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर धनियाकोट पुल के समीप की घटना
🔳पूर्व में भी इसी स्थान पर कई लोग पत्थरों की चपेट में आकर हो चुके हैं घायल

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट क्षेत्र से खैरना बाजार की ओर लौट रहे टैक्सी यूनियन अध्यक्ष की कार पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से हड़कंप मच गया। यूनियन अध्यक्ष समेत वाहन में सवार चार लोगों ने बामुश्किल जान बचाई। गनीमत रही की सभी सकुशल रहे और बड़ा हादसा टल गया। कार पर पत्थर गिरने से सीसा चकनाचूर हो गया।

सोमवार को टैक्सी यूनियन अध्यक्ष प्रताप सिंह गौणी खैरना से कार यूके 04 टीए 3008 से धनियाकोट गांव की ओर रवाना हुए। वापसी में उनकी कार में तीन अन्य लोग भी सवार हो गए। प्रताप रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर धनियाकोट पुल के समीप पहुंचे ही थे की एकाएक मोटर मार्ग से सटी पहाड़ी से पत्थरों की बरसात शुरु हो गई। कई पत्थर कार का सीसा तोड़ते हुए कार के अंदर तक जा घुसे। प्रताप ने सूझबूझ का परिचय दे वाहन तेजी से आगे की ओर बड़ा दिया। कार पर पत्थरों के गिरने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। वाहन के अंदर से सभी सकुशल बाहर निकल आए। गनीमत रही की बड़ी घटना टल गई। यूनियन अध्यक्ष की कार को काफी नुकसान पहुंचा है। धनियाकोट पुल के समीप पूर्व में भी पहाड़ी से पत्थरों के गिरने से कई लोग चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने खतरा बन चुके उक्त स्थान पर सुरक्षा के ठोस उपाय किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।