🔳 तीखी नजर समाचार पोर्टल के मामला उठने पर हरकत में आया एनएच प्रशासन
🔳बंद पड़ी नाली से बारिश का पानी बाजार क्षेत्र में बनता है परेशानी का सबब
🔳जर्जर हालत में पहुंच चुके भोर्यो बैंड में भी किया गया पेंचवर्क
🔳व्यवस्थाओं में सुधार पर व्यापारियों ने एनएच विभाग का किया आभार व्यक्त
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जनहित के मुद्दो को प्रमुखता से उठाने वाले तीखी नजर समाचार पोर्टल की खबर का एक बार फिर सीधा असर हुआ है। बरसात में परेशानी का सबब बनी बंद पड़ी बरसाती नालियों को खोलने का कार्य शुरु कर दिया गया है। गरमपानी खैरना बाजार से बकायदा इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे के अनुसार नाली व कलमठ खोलने को युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा।
गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में बंद पड़ी बरसाती नाली का मुद्दा तीखी नजर समाचार पोर्टल में जोरशोर से उठने के बाद आखिरकार एनएच प्रशासन हरकत में आ गया है। एक ओर बदहाली का दंश झेल रहे हाइवे पर भोर्या बैंड समेत अन्य स्थानों पर पेंचवर्क कर सुगम यातायात की कवायद तेज कर दी गई है वहीं दूसरी ओर हाइवे पर बाजार क्षेत्रों में बारिश के पानी की निकासी को बनी बरसाती नाली व कलमठ खोलने का कार्य भी शुरु कर दिया गया है। खैरना बाजार क्षेत्र से बकायदा इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। नालीयों व कलमठों के बंद होने से बारिश का पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस जाता है जिससे क्षेत्रवासियों को काफि नुकसान उठाना पड़ता है। हाइवे भी तलैया में तब्दील हो जाता है। सोमवार को एनएच प्रशासन ने गरमपानी व खैरना बाजार क्षेत्र में बनी नाली व कलमठों को खोलने का कार्य शुरु कर दिया। नाली व कलमठो में भरे मलबे को निकाल डंपरो के जरिए निस्तारण किया गया। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी, गोविन्द सिंह, विनोद मेहरा, महेंद्र सिंह आदि ने व्यवस्था दुरुस्त किए जाने पर एनएच प्रशासन का आभार व्यक्त किया।