🔳क्रश बैरियर निर्माण में अनियमितता बर्दाश्त न करने का दावा
🔳बेतालघाट – भतरौजखान मार्ग पर क्रश बैरियर की बुनियाद दरकने का मामले ने पकड़ा तूल
🔳मामला उठने के बाद हरकत में आए अधिक्षण अभियंता
🔳चार करोड़ रुपये के बजट से स्थापित किए जा रहे क्रश बैरियर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))

बेतालघाट ब्लॉक से भतरौजखान समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर चार करोड़ रुपये की भारी भरकम लागत से लगाए जा रहे क्रश बैरियर की बुनियाद में दरारें गहराने का मामला तूल पकड़ गया है। लोनिवि के अधिक्षण अभियंता ने भी मामले में सख्त रुख अपना लिया है। अधिक्षण अभियंता के अनुसार गुणवत्ताविहीन कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अधिशासी अभियंता को निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ कार्य कराने को निर्देशित किया जाएगा।
ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट से भतरौजखान समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर खतरा टालने व सुरक्षित यातायात के मद्देनजर सरकार ने चार करोड़ रुपये की भारी भरकम धनराशि से क्रश बैरियर स्थापित करने के कार्य को हरी झंडी दी है। कार्यदाई संस्था लोनिवि ने टेंडर प्रक्रिया के बाद निजी कंपनी को क्रश बैरियर लगाने की जिम्मेदारी सौंपी। वर्तमान में मोटर मार्ग पर कार्य गतिमान है पर जहां कार्य पूरा कर लिया गया है वहां बुनियाद में दरारें गहरा गई है। कार्य को हुए अभी एक महीने का समय भी नहीं बीता है और बुनियाद दरकने से तमाम गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पंचायत प्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने सुरक्षा संबंधी कार्य में गुणवत्ता से खिलवाड़ का आरोप लगा गहरी नाराजगी जताई। मामले की जांच पर भी जोर दिया चेताया की यदि गुणवत्ताविहीन कार्य कर यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ किया गया तो आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। मामला उठने के बाद अब लोनिवि के अधिक्षण अभियंता राजेंद्र सिंह ने भी सख्त रुख अपना लिया है। अधिक्षण अभियंता ने सुरक्षित यातायात के लिए किए जा रहे कार्य में गुणवत्ता से खिलवाड़ बर्दाश्त न करने का दावा किया है। साफ कहा की मामले को गंभीरता से देखा जाएगा। अधिक्षण अभियंता राजेंद्र सिंह के अनुसार अधिशासी अभियंता संजय कुमार पांडे को निरीक्षण के निर्देश देकर मॉनिटरिंग के लिए कहा जाएगा। गुणवत्तायुक्त कार्य कराए जाएंगे।