🔳गांव के नजदीक जमघट लगने से जताया अनहोनी का अंदेशा
🔳खुलेआम शराब व स्मैक का सेवन करने का आरोप
🔳गांव के युवाओं ने बेतालघाट थाने पहुंचकर उठाई कार्रवाई की मांग
🔳पूर्व में हुई घटनाओं की भी दी पुलिस को जानकारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के घिरोली गांव में अराजक तत्वों की आवाजाही से स्थानीय लोग दहशत में हैं। गांव के बाशिंदों ने थानाध्यक्ष बेतालघाट को शिकायती पत्र सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की अराजक तत्व गांव के समीप खुले में शराब व स्मैक का सेवन भी कर रहे हैं जिससे बड़ी अनहोनी का अंदेशा भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने अराजक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने पर जोर दिया है।
सोमवार को घिरोली गांव के बाशिंदे समाजसेवी नवीन चंद्र आर्या की अगुवाई में बेतालघाट थाने पहुंचे। प्रभारी थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंप बताया की गांव में दिन ढलने के साथ ही अराजक तत्व सक्रिय हो जा रहे हैं। गांव को जोड़ने वाली सड़क पर खुलेआम शराब व स्मैक का सेवन किया जा रहा है जिससे गांव का माहौल बिगड़ने का अंदेशा बना हुआ है। गांव के बाशिंदे खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। बताया की पूर्व में भी गांव में सिंचाई योजना के पाइप चोरी व एक दुकान का शटर तोड़ने की घटना सामने आ चुकी है‌। संदिग्धों की लगातार आवाजाही तेज होने से खतरा बढ़ता ही जा रहा है। अंदेशा जताया की कभी भी बड़ी अनहोनी सामने आ सकती है। क्षेत्रवासियों ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई। इस दौरान जगदीश चंद्र, रविन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।