🔳फाइनल में मेजबान टीम को रोमांचक मुकाबले में दी शिकस्त
🔳विजेता व उपविजेता टीम को सौंपी गई चमचमाती ट्रॉफी
🔳फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाने आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों लोग
🔳विजेता टीम के कमलेश चुने गए मैन ऑफ द मैच
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बीडीएससी क्रिकेट चैम्पियनशिप का खिताब खैरना स्टार्स ने अपने नाम कर लिया। फाइनल में मेजबान बीडीएससी की टीम को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त देकर मैच जीत लिया। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी भेंट की। विपक्षी टीम के महत्वपूर्ण चार विकेट चटकाने वाले खैरना स्टार्स के कमलेश मैन ऑफ द मैच चुने गए।
समीपवर्ती चापड क्षेत्र में क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ पूर्व ब्लॉक प्रमुख धन सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिभुवन फर्त्याल व भाजपा नेता दिलीप सिंह बोहरा ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन का आह्वान किया। आयोजन पर समिति सदस्यों की सराहना की। फाइनल मुकाबला मेजबान बीडीएससी चापड व खैरना स्टार्स के बीच खेला गया। बीडीएससी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मेजबान टीम ने निर्धारित ओवरों में 177 रन बनाए। विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी खैरना स्टार्स के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की।चार विकेट शेष रहते खैरना स्टार्स की टीम ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। विपक्षी टीम के चार खिलाड़ियों को आउट करने तथा बल्लेबाजी में भी बेहतर प्रदर्शन करने पर विजेता टीम के कमलेश को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों ने चमचमाती ट्रॉफी भेंट की। फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाने आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों खेलप्रेमी चापड पहुंचे। आयोजन समिति के राजेंद्र सिंह नेगी ने क्रिकेट चैंपियनशिप के सफल आयोजन पर सभी का आभार जताया।