🔳बढेरी क्षेत्र में गांव की जमीन कब्जाने से चढ़ा है ग्रामीणों का पारा
🔳निर्माणाधीन स्टोन क्रशर पर पहुंच कर चुके हैं प्रदर्शन
🔳मनमानी कतई बर्दाश्त न किए जाने का ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के बढेरी क्षेत्र में गांव की जमीन कब्जाने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब ग्रामीणों ने गांव में महापंचायत का निर्णय लिया है। ग्रामीणों के अनुसार महापंचायत में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। साफ किया की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं होगी। प्रगतिशील किसान बिशन जंतवाल के अनुसार हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
बीते शनिवार को धारी गांव की दर्जनों महिलाओं व ग्रामीणों ने बढेरी क्षेत्र में निर्माणाधीन स्टोन क्रशर पर पहुंच गांव की जमीन कब्जाने का आरोप लगा प्रदर्शन किया। आक्रोशित महिलाओं ने नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया की गांव की जमीन खुर्द-बुर्द कर डाली गई है। स्टोन क्रशर निर्माण कार्यों की आड़ में लगातार जमीन कब्जाने खेल किया जा रहा है। मनाही के बावजूद स्टोन क्रशर संचालक मनमानी पर आमादा है। लगातार जमीनों को खुर्द-बुर्द करने से गुस्साए ग्रामीणों ने अब गांव में महापंचायत का निर्णय लिया है। स्थानीय चंदन सिंह के अनुसार सर्वसम्मति से महापंचायत का निर्णय लिया गया है। जिसमें सभी बिंदुओं पर चर्चा कर आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी। प्रगतिशील किसान बिशन जंतवाल के अनुसार किसानों के हितों से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साफ कहा की मनमानी की गई तो फिर उग्र आंदोलन की रणनीति भी तैयार होगी।