◾स्वच्छ भारत मिशन योजना का फूलने लगा दम
◾ग्राम प्रधान ने लगाया उपेक्षा का आरोप
◾जल्द निस्तारण न किए जाने पर दी आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवो से कूडा़ निस्तारण न हो पाने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने गहरी नाराजगी जताई है। सिल्टोना ग्राम प्रधान सरस्वती देवी ने आरोप लगाया है की कूड़ा निस्तारण न हो पाने से गांव में गंदगी का अंबार लग चुका है। संक्रामक बिमारी फैलने का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। जल्द कूड़ा निस्तारण किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
दरअसल स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवो में सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ेदान स्थापित किए गए। स्थानीय लोगों को भी कूडा़ इकठ्ठा करने को कूड़ेदान भी वितरित किए गए। उम्मीद थी की गांवो को साफ सुथरा बनाया जा सकेगा। दावे किए गए की कूड़ा वाहन के जरिए कूडा़ निस्तारण की व्यवस्था भी बनाई जाएगी। अब कूड़ा निस्तारण न हो पाने से कूड़ेदान गंदगी से बजबजा रहे हैं। गांव में भी जहां तहां कूड़ा बिखरा पड़ा हुआ है। बेतालघाट ब्लॉक के सिल्टोना गांव की ग्राम प्रधान सरस्वती देवी के अनुसार कई बार कूड़ा निस्तारण किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। कूड़ा निस्तारण न होने से संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। ग्राम प्रधान ने जल्द व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।