◾ भंडारे के साथ हुआ अंखड रामायण पाठ का पारायण
◾ दूर-दराज के गांवों से उमड़ा आस्था का सैलाब
◾ भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

श्रीश्री 1008 ब्रह्मलीन महंत गजा केशर की तपोस्थली दत्तात्रेय शिखर सतगुरुधाम मुसोली (लोधियाखान) में अखंड रामायण पाठ के बाद भंडारा लगा। आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो उठा।
सूदूर मुसोली स्थित सद्गुरु धाम दत्तात्रेय शिखर में ब्रह्मलीन महंत गजा केशर की प्रेरणा से दत्तात्रेय शिखर में स्थित सद्गुरु धाम के स्थापना दिवस पर धार्मिक अनुष्ठानों से माहौल भक्तिमय हो उठा । आचार्य मोहित फुलारा व हेम चन्द्र पांडे ने यजमान भुपाल सिंह फर्त्याल, कृपाल सिंह नेगी, पप्पू सिंह बिष्ट से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। विधि विधान से पूजा अर्चना व मंत्रोच्चार के बीच अंखड रामायण पाठ का श्रीगणेश हुआ। आसपास के गांवों से आस्था का सैलाब उमड़ा। भजन मंडली ने भजन कीर्तनो से समां बांधा। सोमवार को हवन,पूर्णाहुति व महाआरती, कन्या पूजन के बाद भंडारा लगा। चापड़, भुजान, गरमपानी, खैरना, टूनाकोट, हिडा़म, बलियाली, तिपोला, रिची, कालाखेत, बिल्लेख, मंडलकोट समेत आसपास के तमाम गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु सतगुरु धाम पहुंचे। देर शाम तक भजन-कीर्तनो का दौर जारी रहा। इस दौरान महंत संध्या गिरी, महंत महाकाल गिरी, महंत पंकज गिरी, महंत नागेश्वर गिरी समेत तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।