◾ बिमार होने पर करवाई गई थी जांच, होम आइसोलेशन में भेजा
◾ चिकित्सा प्रभारी ने दिए विशेष अहतियात बरतने के निर्देश
◾सीएचसी समेत सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रो को किया गया अलर्ट

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

लंबे समय तक शांत रहने के बाद कोरोना एक बार फिर सक्रिय हो गया है। सीएचसी गरमपानी का पर्यावरण मित्र संक्रमित पाया गया है। कोविड लैब के नोडल अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। पर्यावरण मित्र के संक्रमित पाए जाने के बाद चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत ने विशेष अहतियात बरतने को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सीएचसी समेत सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रो को अलर्ट कर दिया गया है।

कोरोना ने कोसी घाटी में एक बार फिर से दस्तक दे दी है। सीएचसी गरमपानी में पर्यावरण मित्र कोरोना संक्रमण की चपेट में आया है। कुछ दिनों से अस्वस्थ पर्यावरण मित्र व एक अन्य का चिकित्सा प्रभारी के निर्देश पर सोमवार को कोराना जांच को सैंपल लिए गए। जांच में पर्यावरण मित्र में कोरोना की पुष्टि हुई जबकि अन्य व्यक्ति नेगेटिव पाया गया। कोविड लैब प्रभारी मदन गिरी गोस्वामी ने पर्यावरण मित्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। संक्रमित को होम आइशोलेशन में भेज दिया गया है। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार अहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रो को भी अलर्ट कर दिया गया है। गांवों से भी रोजाना की रिपोर्ट मांगी जाएगी।