◾अल्ट्रासाउंड सेवा प्रभावित होने पर चढ़ा पारा
◾ विभागीय लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे गांवों के वासिंदे
◾जल्द सेवा सुचारु किए जाने की उठाई पुरजोर मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में अल्ट्रासाउंड सेवा ठप हो जाने से व्यापारियों का पारा चढ़ गया है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी नेताओं ने नारेबाजी कर रोष जताया। अल्ट्रासाउंड सेवा बाधित पड़े होने पर गहरी नाराजगी जताई। दो टूक चेतावनी दी की यदि जल्द सेवा शुरु नहीं की गई तो उग्र आंदोलन शुरु कर दिया जाएगा।

तमाम गांवों के मध्य में स्थित सीएचसी गरमपानी में एक महिने से भी अधिक समय से अल्ट्रासाउंड सेवा बाधित पड़ें होने से व्यापारियों का सब्र जवाब देने लगा है‌। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल छडा़ इकाई ने सेवा प्रभावित होने पर रोष जताया। आरोप लगाया की रेडियोलॉजिस्ट का अनुबंध समाप्त होने की ओर था तो समय पर अनुबंध बढ़ाया जाना चाहिए था अब एक माह से सेवा ठप होने से मरीजों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मशीन शोपीस बन चुकी है बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। दूर-दराज से अल्ट्रासाउंड को अस्पताल पहुंचने वाली गर्भवती महिलाएं व मरीज मायूस होकर वापस लौट रहे है। व्यापारी नेताओं ने नारेबाजी कर रोष जताया। दो टूक चेतावनी दी की यदि जल्द अल्ट्रासाउंड सेवा सुचारू नहीं की गई तो क्षेत्रवासियों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। इस दौरान संगठन अध्यक्ष दीवान सिंह, युवा इकाई अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, विरेंद्र सिंह बिष्ट, चंदन सिंह, खुशाल सिंह, भूपाल सिंह, संजय बिष्ट, हरीश सिंह,पप्पी फर्त्याल, गणेश सिंह, राजन मौर्या, महेंद्र सिंह,विजय बिष्ट, नंदन सिंह, भूपाल फर्त्याल आदि मौजूद रहे।