◾ ग्राम प्रधान ने उठाई डामरीकरण किए जाने की मांग
◾ब्लॉक मुख्यालय से घंघरेठी गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग बदहाल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
ब्लॉक मुख्यालय से समीपवर्ती घंघरेठी गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग बद से बद्तर हालत में पहुंच चुका है। अनदेखी का आलम यह है की दस वर्ष पहले बन चुके मार्ग पर आज तक डामरीकरण ही नहीं हो सका है। प्रधान कुंदन नेगी ने जल्द डामरीकरण किए जाने की मांग उठाई है।
ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट से समीपवर्ती घंघरेठी गांव को जोड़ने के लिए दस वर्ष पहले मोटर मार्ग का निर्माण किया गया। उम्मीद थी की गांव के वासिदों को सुगम यातायात का फायदा मिल सकेगा पर उम्मीद आज दस वर्ष बाद भी अधूरी है। गांव के वासिंदे जान जोखिम में डाल बदहाल हालत में पहुंच चुके मोटर मार्ग पर आवाजाही को मजबूर हैं। रात के वक्त जोखिम कई गुना बढ़ जा रहा है। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग की दशा पर गहरी नाराजगी जताई है। ग्राम प्रधान कुंदन नेगी ने आरोप लगाया है की कई बार मोटर मार्ग पर डामरीकरण किए जाने की मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गांव के लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान कुंदन नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरज मेहरा समेत गांव के वासिदों ने सड़क पर जल्द डामरीकरण किए जाने की मांग उठाई है। उपेक्षा पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।