◼️ अब मिल सकेगा मरीजो को महत्वाकांक्षी योजना का लाभ
◼️ डेढ़ वर्ष पहले शुरु हुई थी कवायद
◼️ सीएचसी सुयालबाडी में अंतिम चरण में पहुंचा कार्य
◼️जनपद के कई अन्य सीएचसी में योजना को मूर्त रुप देने की तैयारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अस्पतालों में मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने की योजना अब धरातल में उतरने लगी है। बीते वर्ष मई में योजना की कवायद शुरू हुई थी। 15 माह बाद अब योजना मूर्त रूप लेने लगी है बकायदा अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर सीएचसी सुयालबाडी़ से इसकी शुरुआत भी हो गई है। अब नैनीताल जनपद के अन्य अस्पतालों में जल्द कार्य शुरु होगा।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी बेड टू बेड आक्सीजन सप्लाई योजना के तहत नैनीताल जनपद के आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन पाइप लाइन के जरिए प्रत्येक बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने की योजना लंबे समय से प्रस्तावित थी। बीते मई में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देख योजना का सर्वे शुरू हुआ। बकायदा इसके लिए कंट्रोल रूम तैयार करने की योजना भी बनाई गई। लखनऊ से पहुंची विशेष टीम ने मौका मुआयना भी किया। सीएचसी गरमपानी के साथ ही बेतालघाट, सुयालबाडी़, रामगढ़, भवाली, भीमताल, कालाढूंगी कोटाबाग आदि अस्पतालों में प्रत्येक वार्ड तक पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाने की कार्ययोजना तैयार की गई पर लंबा वक्त बीतने के बावजूद कार्य शुरु नही हो सका । पर अब 15 महिने बाद ही सही पर योजन को पंख लगने लगे है। हाईवे कर सीएचसी सुयालबाडी़ में बकायदा कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। कार्यदायी कंपनी एमडीडी, गुड़गांव, दिल्ली के प्रोजेक्ट इंजीनियर राकेश सिंह के अनुसार सुयालबाडी़ सीएचसी के बाद अब रामगढ़, गरमपानी, कालाढूंगी, भवाली, भीमताल, बेतालघाट सीएचसी में भी कार्य शुरु होगा।