🔳 कैंची धाम से दर्शन के बाद हुए थे गरमपानी की ओर रवाना
🔳 आवाजाही कर रहे लोगों ने कार के अंदर फंसे दंपति व बच्ची को निकाला बाहर
🔳 दुर्घटना से हाईवे पर मच गया हड़कंप, बड़ा हादसा टला
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में श्रद्धालुओं की कार असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में दंपति व उनकी बेटी घायल हो गई। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया और तीनों जिंदगियां बाल बाल बच गई। हाईवे पर आवाजाही कर रहे लोगों ने वाहन के अंदर फंसे लोगों को बामुश्किल बाहर निकाला।
हाईवे पर दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही है। बीते शनिवार को गुरुग्राम निवासी नीरज अपनी पत्नी व बेटी को लेकर कार एचआर 26 बीपी 5333 से कैंची धाम को रवाना हुए। शाम को कैंची धाम में दर्शन के बाद सभी यात्री विश्राम के लिए गरमपानी की ओर रवाना हो गए। नीरज हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में पहुंचे ही थे की एकाएक वह वाहन पर संतुलन खो बैठे। नतीजतन वाहन असंतुलित होकर हाईवे पर ही पलट गया। वाहन के पलटने से उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही की कार शिप्रा नदी की ओर नहीं गिरी। हाईवे पर आवाजाही कर रहे लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त कार के अंदर फंसे तीनों लोगों को बामुश्किल बाहर निकाला। तीनों को हल्की फुल्की चोट पहुंची। कुछ देर बाद श्रद्धालु दूसरे वाहन से गरमपानी की ओर रवाना हो गए। खैरना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच जानकारी जुटाई।