◼️दालो के निशुल्क बीज किए गए वितरित
◼️ किसानो की मदद को आगे आई चिराग संस्था
◼️उत्पादन के बाद बाजार मुहैया कराने भी की जाऐगी मदद
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
किसानों को लगातार हुए नुकसान की भरपाई को अब चिराग संस्था ने कदम बढ़ा लिया है। रामगढ़ ब्लॉक के तमाम गांवों के करीब 700 काश्तकारों को विभिन्न दालो के निशुल्क बीज वितरित किए गए हैं। लाइन विधि से बीज की बुवाई के तौर तरीके बताए गए। भरोसा दिलाया कि उत्पादन के बाद बाजार भी उपलब्ध कराने में मदद की जाएगी।
कोरोना तथा आपदा के बाद पर्वतीय क्षेत्र के किसान लगातार नुकसान उठा रहे हैं। रामगढ़ ब्लॉक में भी आपदा से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। अब किसानों की मदद को चिराग संस्था ने कदम बढ़ाए हैं। रामगढ़ ब्लॉक के मोना, चापड़, ल्वेशाल, सिरमौली, खेरदा, सिरमोली, सुनार खोला, दनकन्या, बैरौली, गैराडी़,प्यूडा़, जाजर, क्वारब, दियारी, सिमायल आदि गांवों के करीब 700 किसानों को मिशन पल्सेज योजना के तहत झुंगरा वीएल 207,वीएल172, मडवा, राजमा के निशुल्क बीज वितरित किए गए। संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक भास्करानंद जोशी के अनुसार किसानों को लाइन विधि से बुवाई करने के तौर-तरीके बताए गए हैं ताकि उत्पादन बेहतर हो सके। लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी। किसानों को भरोसा दिलाया है कि उत्पादन के बाद दालों का बेहतर मूल्य मिल सके इसके लिए बाजार मुहैया कराने के लिए भी किसानों की मदद की जाएगी।