◼️ बेतालघाट में संक्रमितो की संख्या पहुंची पांच
◼️ प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
◼️ एसडीएम बोले – लगातार की जा रही मॉनिटरिंग
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
मानसून की दस्तक के साथ ही कोसी घाटी में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। बेतालघाट ब्लाक में वर्तमान में कोरोना संक्रमितो की संख्या पांच हो गई है। कोविड कैयर सेंटर आठ महिने से बंद है ऐसे में संक्रमितो की संख्या बड़ने पर बडी़ परेशानी खडी़ हो सकती है। एसडीएम ने दावा किया है की स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मिलने के बाद दोबारा कोविड कैयर सेंटरो का अधिग्रहण किया जाऐगा। बताया की लगातार मानिटरिंग की जा रही है।
लंबे समय तक शांत रहने के बाद बेतालघाट ब्लॉक में कोरोना ने पांव पसार दिए है। सीएचसी गरमपानी के दो चिकित्सकों व एक स्वास्थ्य कर्मी समेत पांच लोग कोरोना संक्रमित है। क्षेत्र में बनाए गए तीन कोविड कैयर सेंटर भी बीते अक्टूबर के महीने से बंद पड़े हैं। ऐसे में संक्रमितो की संख्या बढ़ने से बड़ी परेशानी खड़े होने की आशंका है। कोविड कैयर सेंटर बंद होने से वर्तमान के एक्टिव केसों को होम आइसोलेशन में रखा गया। क्षेत्रवासियों ने एहतियातन कोरोना कैयर सेंटरो को संचालित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। लंबे समय तक शांत रहने के बाद एकाएक कोरोना के दस्तक देने व संक्रमितो की संख्या बढ़ने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। एसडीएम कोश्या कुटोली राहुल शाह के अनुसार स्वास्थ्य विभाग से रोजाना की रिपोर्ट ले मॉनिटरिंग की जा रही है। दावा किया है कि संक्रमित बड़े तो दोबारा कोविड केयर सेंटरों के अधिकरण के लिए जिला अधिकारी को प्रस्ताव भेजा जाएगा।