= बाहरी बिल्डर पर लगाया मानक से उलट कार्य किए जाने का आरोप
= गांव की गोचर भूमि पर कब्जा व जंगल का रास्ता भी किया बंद
= सरपंच ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र भेज उठाई कार्रवाई की मांग
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रामगढ़ ब्लॉक स्थित बिरखन गांव के सरपंच ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज गांव में बाहरी बिल्डर की खरीदी गई जमीन में मानक से उलट कार्य किए जाने का आरोप लगाया है।सरपंच ने बाहरी बिल्डर पर गांव की गौचर भूमि व जंगल का रास्ता बंद किए जाने का आरोप भी लगाया है। जिलाधिकारी से मामले को गंभीरता से लिए जाने की मांग की है।
बिरखन गांव के सरपंच कुबेर सिंह ने जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र भेज बताया है की गांव में बाहरी बिल्डर ने 150 नाली से ज्यादा भूमि खरीद ली है। नाप भूमि की आड़ में बेनाप भूमि पर भी कब्जा कर लिया है। भूमि खरीदते वक्त उसका प्रायोजन बागवानी व कृर्षि कार्य दर्शाया गया है जबकि उसके उलट काटेज बनाकर दिल्ली से यात्रियो की बुकिंग कर व्यवसायिक गतिविधियां की जा रही है। तारबाड़ कर गौचर भूमि को कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है। जंगल को जाने वाला रास्ता तक बंद कर दिया गया है जिस कारण गांव के लोगो को घास व जलौनी लकडी़ की दिक्कत हो रही है। कई बार अतिक्रमण को मुक्त करने की मांग की जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। मिलीभगत से लगातार उपेक्षा की जा रही है। सरपंच ने जिलाधिकारी से मामले को गंभीरता से मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।