= एनएच प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप
= धूल से बीमारी फैलने के साथ ही कारोबार भी प्रभावित
= उपेक्षा पर जताई नाराजगी आंदोलन का ऐलान

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर लगातार उड़ रही धूल से व्यापारी वर्ग खासा परेशान है। व्यापार प्रभावित होने के साथ ही बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। परेशान व्यापारियों ने एनएच प्रशासन पर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि समय-समय पर बाजार क्षेत्र में छिड़काव नहीं किया गया तो फिर एनएच के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट से क्वारब क्षेत्र तक चौड़ीकरण का कार्य गतिमान है। जगह-जगह गड्ढे होने से आवाजाही में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही लगातार उड़ रही धूल से व्यापारी वर्ग परेशान हैं। बाजार क्षेत्र में धूल उड़ने से व्यापारियों का सामान खराब हो रहा है जिससे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। नैनीपुल व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी नेता कुबेर जीना ने आरोप लगाया कि कई बार पानी का छिड़काव किए जाने की मांग उठाई जो चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही उल्टे कार्यदाई संस्था के कर्मचारी लड़ने पर उतारू हो रहे हैं जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि समय समय पर पानी का छिड़काव नहीं किया गया तो फिर एनएच प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाऐगा।