= अमेल गांव में 300 से ज्यादा परिवार पानी के लिए परेशान
= कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
= संबंधित विभाग पर लगाया उपेक्षा का आरोप
= व्यवस्था दुरुस्त न होने पर तहसील में धरने का ऐलान
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय के समीप अमेल गांव में पेयजल व्यवस्था में सुधार न हो पाने पर आखिरकार अब पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों का सब्र जवाब दे गया है। क्षेत्रवासियों ने नारेबाजी कर जल संस्थान के खिलाफ रोष जताया। आरोप लगाया कि लगातार गांव की उपेक्षा की जा रही है जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया है।
अमेल गांव में रहने वाले करीब 300 से ज्यादा परिवार बीते आठ महीनों से पेयजल के लिए तरस रहे हैं। ज्येष्ठ उपप्रमुख गिरधर सिंह तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेखर फुलारा ने आरोप लगाया कि मुख्य पेयजल लाइनों में प्लास्टिक के पाइपों से आपूर्ति सुचारू की गई है जिन से गांव में पानी ही नहीं पहुंच पा रहा। कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को समस्या बताने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। मजबूरी में गांव के लोग दूर-दराज से सिर पर पानी ढोने को मजबूर हैं। हर बार जल संस्थान के अधिकारी आश्वासनों का पुलिंदा थमा रहे हैं जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंचायत प्रतिनिधियों ने रामनगर बेतालघाट मोटर मार्ग पर नारेबाजी कर रोष जताया। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द गांव में पेयजल व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो फिर बेतालघाट तहसील में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इस दौरान ख्याली दत्त बेलवाल, आनंद सिंह, हीरा सिंह, जीवन सिंह, भुवन सिंह, मोहन सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे।