= बेतालघाट के अलग अलग गांवो में लगाया गया शिविर
= तय रोस्टर के अनुसार समाज कल्याण विभाग की टीम ने बनाए यूडीआईडी कार्ड

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में विशेष शिविर के के माध्यम से दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए। सिमलखा गांव में एक दिव्यांग का घर पर यूडीआईडी कार्ड बनाया गया। नोडल अधिकारी के अनुसार 110 यूडीआईडी कार्ड बनाए जा चुके है। कार्य अभी गतिमान है।
बेतालघाट के विभिन्न गांवों में दिव्यांगों के यूडीआईडी (दिव्यांगों के पहचान पत्र) बनाने का तेजी पर है। महिला सभागार गरमपानी, पंचायतघर बादरकोट, पंचायत घर सिमलखा, मल्ला गांव स्थित विश्राम स्थल पर लगे विशेष शिविरो में नोडल अधिकारी मनोज कुमार की अगुवाई में पहले दिन 78 दिव्यागो के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए। सिमलखा गांव में टीम ने एक दिव्यांग के घर पहुंच यूडीआईडी कार्ड तैयार किया। दूसरे दिन भतरौजखान स्थित धर्मशाला, तल्ली सेठी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हल्दीयानी व राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट तथा तल्ला वर्धो स्थित अस्पताल परिसर में यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने का कार्य हुआ। पहले चरण में 23 दिव्यांगो के
यूडीआईडी कार्ड बनाए गए। कार्य देर शाम तक चलता रहा। टीम में राजेश कुमार, दिव्याशु बिष्ट, हरकिशन मौजूद रहे।