छह दिनों में 1187 लोगों ने कराया टीकाकरण
आपुण बाजार खैरना तथा अभिनव विद्यालय बेतालघाट में बनाया गया है सेंटर
गरमपानी डेस्क : टीकाकरण अभियान अब रफ्तार पकड़ने लगा है। शुक्रवार को खैरना व बेतालघाट सेंटर में 18 से 45 आयु वर्ग के दो सौ लोगों का टीकाकरण किया गया। अब तक छह दिनों में कुल 1187 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
खैरना स्थित आपुण बाजार तथा बेतालघाट अभिनव विद्यालय में शुक्रवार को 18 से 45 आयु वर्ग के दो सौ लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। सौ लोगों को खैरना जबकि इतने ही लोगों का बेतालघाट में भी टीकाकरण हुआ। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार छह दिनों में 18 से 45 आयु वर्ग के 1187 लोगों को पहली डोज लगा दी गई है। बताया कि अगले तीन दिनों में ऑनलाइन आवेदन कर स्लॉट बुक कराया जा सकता। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण अभियान में भागीदारी करने का आह्वान किया है।