= वाहन से छिटककर तीखी पहाड़ी पर फंसा चालक
= घंटे भर रेस्क्यू के बाद बमुश्किल स्टेट हाईवे पर पहुंचाया
= प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में किया गया रैफर

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर डंपर असंतुलित होकर तीन सौ मीटर कुंजगढ़ क्षेत्र में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं।
बुधवार को बजीना निवासी हेमचंद्र डंपर यूके 01सीए 0971 में हल्द्वानी से निर्माण सामग्री लेकर मासी की ओर रवाना हुआ। स्टेट हाईवे पर बमस्यू क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में वह वाहन पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन तीखी ढलान में पलटता हुआ कुंजगढ़ नदी की ओर जा गिरा। दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस को भी सूचना दी गई। तीखी ढलान में फंसे वाहन चालक को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया घंटे भर चले रेस्क्यू अभियान के बाद वाहन चालक को स्टेट हाईवे तक लाया जा सका। निजी वाहन से घायल को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। नाजुक हालत में वाहन चालक को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना से घटनास्थल पर कुछ देर जाम भी लगा रहा। पुलिस ने यातायात सुचारू कराया।