= वन संपदा आग से जलकर हुई राख
= आग से चटककर स्टेट हाईवे पर गीरते रहे पत्थर
= वनाग्नि की लपटे कम होने के बाद सुचारु हुआ यातायात

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर बमस्यू के समीप बलाड़ धार के जंगल में आग धधकने से आवाजाही प्रभावित हो गई। काफि देर यातायात ठप रहा। जंगल से पत्थर भी गीरते रहे।आग की लपटे कम होने के बाद बामुश्किल आवाजाही सुचारु हुई। वन संपदा को भी नुकसान पहुंचा।
पर्वतीय क्षेत्रों में वनाग्नि काबू में नहीं आ रही। आए दिन जंगल आग से खाक होते जा रहे हैं। अब जंगल की आग मुख्य मोटर मार्गो तक पहुंचने लगी है। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर बमस्यू के समीप जंगल में एकाएक आग धधक उठी। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। बलाड धार के जंगल से उठी आग की लपटों ने धीरे-धीरे जंगल के काफी हिस्से को अपने आगोश में ले लिया। जंगल में आग लगने से रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर लगातार पत्थर गिरते रहे।खतरा भाप आवाजाही कर रहे वाहन चालकों ने वाहन रोक लिए। काफी देर तक आवाजाही ठप रही। जंगल की आग कम होने तथा पत्थरों के गिरने का क्रम थमने के बाद बमुश्किल आवाजाही सुचारू हुई तब जाकर यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। जंगलों में आग लगने से कई हेक्टेयर वनसंपदा राख हो चुकी है। वहीं जंगली जानवरों को भी नुकसान होने की आशंका है गांवों के लोगों ने लगातार धधक रहे जंगलों में आग पर काबू पाने की पुरजोर मांग उठाई है।