= ग्रामीणों ने बमुश्किल पाया आग पर काबू
= रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर बमस्यू क्षेत्र की घटना
= गरमपानी के समीपवर्ती डोबा का जंगल भी दिनभर धधकता रहा
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
तपिश बढ़ने के साथ ही वनाग्नि से जंगलों की खाक होने का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर बमस्यू क्षेत्र में दावानल ने खूब कहर बरपाया। कई आवासीय मकान आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। कई हेक्टेयर वन संपदा खाक हो गई। डोबा गांव का जंगल भी आग से धधकता रहा।
वन विभाग के तमाम दावों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है। शुक्रवार को रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर बमस्यू क्षेत्र में आग से जंगल धधक उठा। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें आबादी तक पहुंचने से हड़कंप मच गया। कई आवासीय मकान आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए बमुश्किल ग्रामीणों ने आबादी तक पहुंच रही आग बुझाने का प्रयास किया। कई हेक्टेयर वन संपदा खाक होने का संभावना है। गरमपानी क्षेत्र के समीप डोबा गांव के जंगल में भी दावानल ने खूब कहर बरपाया। देर शाम तक जंगल आग से धधकता रहा। वन विभाग के कर्मचारी नदारद रहे।