= बाजार में लग गई छोटे-बड़े वाहनों की कतार
= यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना
= वाहन चालक की गलती से आधा घंटे थमी रही वाहनों की रफ्तार
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार में एक वाहन चालक की गलती कई यात्रियों पर भारी पड़ गई। जल्दी निकलने के फेर में वाहन चालक ने ओवर टेक किया जिस पर ओवरटेक करने का प्रयास किया जिस कारण हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई बाजार क्षेत्र में वाहनों की कतार लग गई चौराहे में तैनात पुलिसकर्मी ने वाहन चालक को कड़ी फटकार लगाई वाहन को पीछे कराया तब जाकर बमुश्किल आधे घंटे बाद हाईवे पर यातायात सुचारू हुआ।
खैरना बाजार के समीप कोसी नदी पर रानीखेत पुल का कार्य गतिमान है। पुल पर गार्डर लगाने को भारी-भरकम मशीन से निर्माण सामग्री लाई जा रही थी जिस कारण सभी वाहन चालकों ने अपने अपने वाहन रोक लिए तभी एक वाहन चालक ने तेज रफ्तार में सभी गाड़ियों को ओवरटेक करते हुए आगे निकलने का प्रयास किया कि तभी दूसरी ओर से आ रहे वाहनों की भी कतार लगी र थी जिस कारण ओवरटेक कर रहा वाहन हाईवे के बीचो बीच फंस गया। ओवरटेक कर रहे हैं वाहन के बीच हाईवे पर रुकने से जाम की स्थिति पैदा हो गई। देखते ही देखते बाजार क्षेत्र में वाहनो की कतार लग गई। ओवरटेक कर रहे वाहन चालक को यात्रियों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। सूचना पर खैरना चौराहे में तैनात चौकी पुलिस खैरना का जवान मौके पर पहुंचा। ओवरटेक कर रहे हैं वाहन चालक को फटकार लगाई तथा उसका वाहन पीछे कराया तब जाकर बमुश्किल आधे घंटे बाद हाईवे पर यातायात सुचारू हुआ। जाम खुलने से यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने बाजार क्षेत्र में जाम लगाने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।