= डीएम से की गांव का निरीक्षण करने की मांग
= रास्ते ध्वस्त होने से अंत्येष्टि को शव ले जाने में भी परेशानी
= मलबा सफाई के नाम पर सड़क निर्माण में हो रहा पत्थरों का खेल

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सिरसा गांव के बाशिंदों ने जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र भेज बरसात में गांव के भूस्खलन की जद में आने की आशंका जताई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव का निरीक्षण की गुहार लगा मामले में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाने की मांग की है। कहा है कि कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे सिरसा गांव के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेज गांव का निरीक्षण किए जाने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि अक्टूबर में हुई बारिश के बाद गांव को खतरा बढ़ गया है। आगामी बरसात में काफी नुकसान होने की संभावना है। गांव के रास्ते ध्वस्त हो चुके हैं। अंत्येष्टि को शव ले जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे से गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर संबंधित ठेकेदार ने मलबा सफाई के नाम पर सैकड़ों गाड़ियां पत्थर इधर-उधर भेज दिया है जिससे खतरा कई गुना बढ़ चुका है। मोटर मार्ग का कार्य भी अधूरा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण निर्देश दिए जाने की गुहार लगाई है। ज्ञापन में ग्राम प्रधान इंदु जीना, कुबेर सिंह जीना, गिरीश लाल, बची राम, जसौद सिंह, संतोष, मंजू देवी, इंदिरा देवी, शांति देवी आदि के हस्ताक्षर है।