= बेतालघाट मुख्य बाजार में चलाया गया विशेष सफाई अभियान
= लोगों से बाजार को साफ व स्वच्छ रखने का किया आह्वान
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। गंदगी का निस्तारण कर लोगों से बाजार क्षेत्र को स्वच्छ रखने की अपील की गई। तय हुआ कि जल्द ही क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
लंबे समय से बेतालघाट मुख्य बाजार में गंदगी निस्तारण की लगातार आवाज उठ रही थी कोई सुनवाई न होने पर आखिरकार व्यापारियों, प्रशासन व पुलिस की टीम ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कदम बढ़ाए। बुधवार को मुख्य बाजार क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। बंद पड़ी बरसाती नाली की सफाई कर गंदगी का निस्तारण किया गया। क्षेत्र के लोगों से बजार क्षेत्र को साफ व स्वच्छ रखने की आह्वान किया गया। बाद में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया जाऐगा। वक्ताओं ने कहा कि सफाई की शुरुआत हमें अपने घर से ही शुरू करनी होगी तभी हम क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बना सकेंगे। इस दौरान तहसीलदार नंदन सिंह नेगी, थानाध्यक्ष मनोज नयाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह बोहरा, व्यापारी नेता शेखर दानी, बालम बोहरा, दलीप सिंह नेगी, चंपा जलाल, भगवती बोहरा, विमला उप्रेती, नंदकिशोर आदि मौजूद रहे।