= उप खनिज निकासी कार्य में स्थानीय वाहन स्वामियों की उपेक्षा पर जताई नाराजगी
= सरकार के नियमों का उल्लंघन करने का भी लगाया आरोप
= मनमानी पर धरना शुरू कर आवाजाही ठप करने का ऐलान
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट क्षेत्र में उप खनिज निकासी के कार्य में स्थानीय डंपर स्वामियो की अनदेखी पर बेतालेश्वर डंपर यूनियन के पदाधिकारियों का पारा चढ़ गया है। पदाधिकारियों ने बैठक कर उपखनिज निकासी कार्य में स्थानीय वाहन स्वामियों की अनदेखी पर रोष जताया। दो टूक कहा कि यदि मनमानी हुई तो फिर स्टोन क्रशर पर धरना दे आवाजाही ठप कर दी जाएगी।
मंगलवार को बेतालघाट में बेतालेश्वर डंपर यूनियन के अध्यक्ष मनोज जोशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे खनिज कार्यों में बाहरी क्षेत्रों से भारी-भरकम डंपर लाकर उप खनिज निकासी की जा रही है जो निंदनीय है। खनिज निकासी कार्यों में स्थानीय लोगों को वरीयता ना देना समझ से परे है। कहा कि सरकार की नीति में भी स्थानीय लोगों को रोजगार के आदेश दिए गए हैं बावजूद शासनादेश का पालन नहीं किया जा रहा। स्थानीय वाहन स्वामियों की उपेक्षा की जा रही है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाहरी क्षेत्रों से आए डंपरो से माहौल खराब होने की भी आशंका है। वहीं तेज दो तेज रफ्तार दौड़ रहे डंपरो से दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। सर्वसम्मति से तय हुआ की यदि खनिज निकासी कार्य में स्थानीय डंपर स्वामियों की अनदेखी की गई तो क्षेत्र में स्थित स्टोन क्रशर के बाहर धरना शुरू कर कर आवाजाही ठप कर दी जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान प्रकाश पडियार, दीपक सिंह, राकेश सिंह, ललित जोशी, भुवन पिनारी, शंकर बुधौडी़, दिनेश लोहनी, हेम जोशी, हीरा सिंह, उमेश, गुड्डू वर्मा, भुवन नेगी, हेम जोशी, दिनेश आदि मौजूद रहे।