= जाम से निजात व यात्रियों की सुगमता के लिए बनाए गए नियम
= थानाध्यक्ष बेतालघाट ने तैयार की रणनीति, क्षेत्रवासियों ने सराहा
= नियमों के पालन का किया गया आह्वान

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट में जाम से निजात व यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए बेतालघाट पुलिस ने विशेष रणनीति तैयार की है इसके तहत अलग-अलग रुटो में चलने वाले टैक्सी वाहनों के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। थानाध्यक्ष बेतालघाट ने लोगों से नियमों के पालन का आह्वान किया है।
ब्लॉक मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में जाम एक बड़ी समस्या है। लगातार लोग जाम से निजात पाने को मांग उठाते रहे पर कोई सुनवाई ना हो सकी। नवनियुक्त थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने जाम से निजात व यात्रियों को होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए विशेष रणनीति तैयार की है। इसके तहत भतरौजखान, गरमपानी व ऊंचाकोट जाने वाले वाहन बेतालघाट पुल के पास पार्क होंगे हरिनगर तथा औडा़बास्कोट गांव को जाने वाले वाहनों की पार्किंग स्थानीय व्यापारी लीलाधर जोशी की दुकान के समीप बनाई गई है। मल्ली व तल्ली सेठी, पनवाद्योखन, कटीमी गजार क्षेत्र को जाने वाले वाहनों के लिए जलाल क्लिनिक के समीप पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। प्राइवेट वाहनों के लिए अलग से पार्किंग नियत की गई है। नियमों के उल्लंघन पर पांच सौ रुपये जुर्माना भी वसूला जाएगा। थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने वाहन चालकों तथा क्षेत्रवासियों से क्षेत्र हित में यातायात नियमों के पालन का आह्वान किया है। व्यापारी नेता शेखर दानी, बालम सिंह, दलीप नेगी, तारा भंडारी आदि व्यापारियों ने थानाध्यक्ष के कार्यों की सराहना की है।