= महानिदेशक विद्यालय शिक्षा से अग्रिम आदेशों तक यथावत संचालित करने के आदेश किए जारी
= बेतालघाट, बेरीनाग, जोशीमठ, जहरीखाल स्थित विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय में समायोजन करने के आदेश हुए थे जारी
= विद्यालयों को यथावत रखने के आदेश पर पंचायत प्रतिनिधियों, अभिभावकों व क्षेत्रवासियों ने जताई खुशी

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का संघर्ष आखिरकार रंग लाया। महानिदेशक विद्यालय शिक्षा ने राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालयों का संचालन अग्रिम आदेश तक यथावत रखने के आदेश जारी कर दिए है। आदेश जारी होने पर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों ने खुसी जताई है।
दरअसल बीते दिनों शिक्षा विभाग से जारी आदेश में बेतालघाट, बेरीनाग, जहरीखाल तथा जोशीमठ में संचालित राजीव गांधी अभिनव विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट विद्यालयो में समायोजित करने के आदेश जारी हुए थे जिस पर अभिभावकों व पंचायत प्रतिनिधियों ने गहरा रोष जताया। बेतालघाट क्षेत्र के लोगों ने धरना प्रदर्शन कर दस दिन के अंदर आदेश को निरस्त करने की चेतावनी भी दी। बीते दिनों नैनीताल दौरे पर पहुंचे शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह रावत से भी मुलाकात कर आदेशों को निरस्त करने की मांग की। सोमवार को महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी ने पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी तथा चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज बेतालघाट, जहरीखाल, जोशीमठ तथा बेरीनाग में संचालित राजीव गांधी अभिनव विद्यालयो को अग्रिम आदेश तक यथावत संचालित करने के आदेश जारी किए हैं। महानिदेशक विद्यालय शिक्षा से आदेश जारी होने के बाद बेतालघाट क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।