= आवाजाही कर रहे यात्रियों ने धकेल कर वाहन को लगाया किनारे
= हाईवे पर लगी छोटे-बड़े वाहनों की कतार
= सुयालखेत के समीप हाईवे के बीचो बीच खराब हुआ खड़िया से लदा ट्रक

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुयालखेत के समीप रोड के बीचोबीच ट्रक खराब होने से घंटे भर जाम लगा रहा। कई यात्री वहां जहां तहां फंस गए। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाद में आवाजाही कर रहे यात्रियों ने ट्रक को धकेल कर किनारे लगाया तब जाकर बमुश्किल यातायात सुचारू हुआ।
रविवार को बागेश्वर से खडिय़ा लेकर हल्द्वानी को रवाना हुआ कैंटर यूके 04सीए 9775 अल्मोड़ा हल्द्वानी पर सुयालखेत के समीप पहुंचा ही था की एकाएक वाहन में तकनीकी खराबी आ गई। तकनीकी खराबी से वाहन हाईवे के बीचोंबीच ही खडा़ हो गया। वाहन चालक ने वाहन में आई खराबी को ठीक करने का प्रयास किया पर खराबी दूर नही हो सकी। कैंटर के खराब होने से हाईवे पर दोनो ओर वाहनो की कतार लग गई। पहाड़ से तराई तथा तराई से पहाड़ जा रहे छोटे बडे़ वाहन जहां तस फंस गए। यात्रिओं को परेशानी का सामना करना पडा़। हाईवे पर आवाजाही कर रहे यात्रियों ने बामुश्किल कैंटर को धकेलकर हाईवे से किनारे लगाया तब जाकर करीब एक घंटे बाद यातायात सुचारु हुआ। जाम खुलने से यात्रियों ने भी राहत की सांस ली।