= कैंची धाम क्षेत्र में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
= बाबा भक्तो ने कतारबद्ध होकर की पूजा अर्चना
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर बाबा नीम करौली मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। कैंची धाम क्षेत्र में पूजा अर्चना को बाबा भक्तों की लंबी कतार लग रही है। मंदिर समिति पदाधिकारी दिनभर व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं।
शनिवार को कैंची धाम स्थित बाबा नीम करौली आश्रम में दूर दराज से पहुंचे बाबा भक्तों की भारी भीड़ रही। सुबह से ही बाबा भक्तों ने कतारबद्ध होकर मंदिर में प्रवेश कर पूजा अर्चना की। सुख शांति की कामना की गई। बाबा नीम करौली के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। दिल्ली, मुंबई, गुजरात, उत्तर प्रदेश समेत तमाम क्षेत्रों से सपरिवार पहुंचे बाबा भक्तों ने मंदिर में पूजा अर्चना की। विद्यालयों में अवकाश होने के कारण मंदिर क्षेत्र में खूब भीड़ उमड़ रही है। मंदिर समिति पदाधिकारी दिनभर व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं। बाबा भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर माहौल भक्तिमय कर दिया।