= लोहाली चमडिया मोटर मार्ग से सटे जंगल में लगी आग
= कई हेक्टेयर वन संपदा खाक
= वन विभाग के कर्मचारी रहे नदारद

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जंगलों में आग का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा। दावानल से लगातार वन संपदा खाक होती जा रही है बावजूद वन विभाग के अधिकारियों की नींद नही टूट रही। क्षेत्र में लोगों ने विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जताई है।
गुरुवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले लोहाली चमडिया मोटर मार्ग से सटा जंगल आग से धधक उठा। देखते ही देखते वनाग्नि ने कई हेक्टेयर वन संपदा खाक कर दी। आग की लपटें धीरे-धीरे मोटर मार्ग तक भी पहुंच गई। आवाजाही भी प्रभावित हुई। वाहन चालकों ने जान जोखिम में डाल आवाजाही की। लगातार पत्थर भी गिरते रहे। जंगल में आग लगे होने के बावजूद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। बेतालघाट ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में जंगलो के आग से खाक होने का सिलसिला जारी है।