★ बेतालघाट से अल्मोड़ा को रवाना हुआ था वाहन
★ काली पहाड़ी के समीप बदहाल मोटर मार्ग पर संतुलन खो बैठा चालक
★ बीच मार्ग पर पलटने से आवाजाही हुई ठप
★ जेसीबी मशीन से दुर्घटनाग्रस्त वाहन हटाने के बाद बमुश्किल सुचारू हुआ यातायात

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बदहाली के दंश झेल रहे शहीद बलवंत सिंह वर्धो मोटर मार्ग पर दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बेतालघाट से निर्माण सामग्री लेकर अल्मोड़ा जा रहा डंपर असंतुलित होकर काली पहाड़ी के समीप पलट गया। संयोगवश वाहन चालक की जिंदगी बाल-बाल बच गई और बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना से काफी देर जाम भी लगा रहा। बाद में जेसीबी मशीन से ट्रक हटाने के बाद बमुश्किल आवाजाही सुचारू हुई।
शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग बदहाल होने के कारण दुर्घटनाओं का सबब बन चुका है। गुरुवार को बेतालघाट से निर्माण सामग्री लेकर अल्मोड़ा जा रहा ट्रक काली पहाड़ी के समीप पहुंचा ही था कि एकाएक वाहन चालक ट्रक पर संतुलन खो बैठा नतीजतन वाहन असंतुलित होकर मोटर मार्ग के बीचो-बीच पलट गया। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से आवाजाही कर रहे अन्य वाहन चालकों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर से वाहन चालक बामुश्किल बाहर निकाला। संयोगवश वाहन चालक मामूली रूप से चोटिल हुआ और बड़ा हादसा टल गया। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से मोटर मार्ग पर लंबा जाम लग गया। बाद में जेसीबी मशीन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन मोटर मार्ग के किनारे लगाया गया तब जाकर बमुश्किल आवाजाही सुचारू हुई। क्षेत्रवासियों ने काली पहाड़ी के समीप मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई है।