= तहसीलदार के माध्यम से सीएम को भेजा पत्र
= दस दिन के अंदर आदेश निरस्त करने की उठाई मांग
= मनमानी पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट स्थित राजीव गांधी अभिनय विद्यालय को अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में समायोजित किए जाने के आदेश पर पंचायत प्रतिनिधि व व्यापारियों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। प्रदेश के सीएम को ज्ञापन भेज तत्काल आदेश को निरस्त करने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि दस दिन के अंदर आदेश निरस्त नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोगों व अभिभावकों को साथ लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
बीते 19 मई को निदेशालय देहरादून स्थित शिक्षा निदेशालय से राजीव गांधी अभिनव विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय समायोजित किए जाने के आदेश जारी होने बाद अब क्षेत्रवासियों का सब्र जवाब देने लगा है। मंगलवार को ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी की अगुवाई में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधी व व्यापारी तहसील जा धमके। नारेबाजी कर गुबार निकाला। तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि बेतालघाट जैसे सुदूर क्षेत्र में अभिनव विद्यालय की स्थापना की गई। अब एकाएक विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय में समायोजित किया जा रहा है। जो निंदनीय है। आरोप लगाया कि एक ओर लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर वर्तमान में भवन व हॉस्टल निर्माण किया जा रहा है दूसरी ओर विद्यालय को समायोजित करने के आदेश किए गए हैं। ऐसे आदेश से गरीब नौनिहालों के भविष्य पर संकट गहरा गया है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि दस दिन के अंदर आदेश वापस नहीं लिया गया तो क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर आंदोलन शुरु कर दिया जाएगा। इस दौरान उपप्रधान चापड़ सुरेश चंद्र आर्या, जिपं सदस्य प्रतिनिधि नंद किशोर, पूर्व प्रधान आनंद पंत, विनोद तिवारी, व्यापारी नेता प्रमोद बिष्ट, अंबा दरमाल, महेंद्र सिंह, ज्योति स्वरूप, आदि मौजूद रहे।