= गंदगी निस्तारण की व्यवस्था न होने से लोगो में नाराजगी
= जिला पंचायत नैनीताल पर उपेक्षा का आरोप
= प्रतिवर्ष शुल्क वसूलने के बाद सुविधाएं शून्य

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगे होने से बाजार क्षेत्र की शक्लो सूरत बिगड़ गई है। व्यापारियों ने जिला पंचायत पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। कहा कि कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद गंदगी का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। चेताया है कि यदि यही हालात रहे तो अब आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
हाईवे पर स्थित मुख्य बाजार क्षेत्र में हालात विकट है। जगह-जगह गंदगी जमा होने से बीमारी का खतरा बढ़ते ही जा रहा है वहीं बारिश के साथ बाजार क्षेत्र में इकट्ठा गंदगी लोगों के घर तक पहुंच रही है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार कई बार गंदगी निस्तारण को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही जबकि जिला पंचायत नैनीताल प्रतिवर्ष व्यापारियों से शुल्क भी वसूल रहा है बावजूद व्यवस्था में सुधार को कदम नहीं उठाए जा रहे हैं बरसात नजदीक होने के कारण अब संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। व्यापारी नेता गजेंद्र नेगी, विरेंद्र बिष्ट, भैरव नैनवाल, फिरोज अहमद, दीपक सिंह बिष्ट, गंगा सिंह, महेंद्र सिंह, गोधन सिंह, पूरन लाल साह आदि ने गंदगी निस्तारण किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।