= पूर्व में अल्मोड़ा निवासी नौनिहाल गंवा चुका है डूब कर जान
= पर्यटक बच्चों संग गहराई में उतर दे रहे घटना को निमंत्रण
= कभी भी सामने आ सकती है बड़ी घटना
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कालाढूंगी क्षेत्र के कॉर्बेट वाटरफॉल में दो छात्रों की डूबने से हुई मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब ढोकाने स्थित वाटर कॉल में पर्यटक धड़ल्ले से गहराई वाले स्थान पर नहाने उतर रहे हैं। खतरे से अनजान बाहरी क्षेत्रों से आए पर्यटक बच्चों समेत डूब क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। जिससे उनकी जिंदगी पर बड़ा संकट मंडरा रहा है। पूर्व में अल्मोड़ा निवासी एक नौनिहाल की फॉल में डूबने से मौत भी हो चुकी है बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे सुयालबाड़ी के समीप ढोकाने क्षेत्र में सुप्रसिद्ध वाटर फॉल में कई जिंदगियों पर संकट मंडरा रहा है बावजूद जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे। कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटक खतरे की अनदेखी कर छोटे-छोटे बच्चों के साथ ही वाटरफॉल के नजदीक तक पहुंच जा रहे हैं जिससे खतरा कई गुना बढ़ जा रहा है आलम यह है कि सुरक्षा के कोई भी प्रबंध नहीं है कुछ समय पूर्व कालाढूंगी क्षेत्र के कॉर्बेट फॉल में दो छात्रों की डूबने से मौत होने के बावजूद वाटर फॉल में धड़ल्ले से नियमों की अनदेखी की जा रही है। बगैर निगरानी के धड़ल्ले से पर्यटक गहराई क्षेत्र में उतर अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं जिससे खतरा बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र के मदन सुयाल, कुबेर सिंह जीना, भीम सिंह, अंकित सुयाल, हरीश चंद, पंकज भट्ट आदि लोगों के अनुसार गहराई वाले क्षेत्रों में पर्यटकों के नहाने उतरने से कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। क्षेत्रवासियों ने वाटरफॉल में सुरक्षा के ठोस प्रबंध कर पुलिसकर्मियों की तैनाती की पुरजोर मांग उठाई है। उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली राहुल शाह के अनुसार मामले में गंभीरता से कदम उठाए जाएंगे। पुलिस टीम को मौके पर भेज निरीक्षण करवाया जाएगा। रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।