= जगह-जगह कमजोर पहाड़ियों से गिरे पत्थर
= वनाग्नि की चपेट में आकर कमजोर पहाड़ियों से पेड़ भी हुए धराशाही

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बारिश से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर अति संवेदनशील पहाड़ियों से भी पत्थर गिरे। संयोगवश कोई यात्री वाहन चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। जगह जगह रुक रुक कर जाम भी लगा।खतरे के बीच आवाजाही सुचारू हुई।
बारिश के साथ ही अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जगह-जगह कमजोर हो चुकी पहाड़ियों से पत्थरों की बरसात हुई। गनीमत रही कि पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में कोई यात्री वाहन नहीं आया। हाईवे पर पाडली, दोपांखी, भोर्या बैंड, लोहाली, जौरासी आदि क्षेत्रों में रुक-रुक कर पत्थर गिरते रहे। वाहन चालकों ने सूझबूझ का परिचय दें वाहन पहले ही रोक दिए। लगातार दरक रही लोहाली की पहाड़ी से पत्थरो के साथ ही वनाग्नि की चपेट में आए पेड़ भी धराशाई होकर हाईवे तक पहुंचे। कुछ देर जाम भी लगा रहा बाद में पत्थरों के गिरने का क्रम थमने के बाद यात्रियों ने जान जोखिम में डाल आवाजाही शुरू की। बारिश शुरू होने के साथ ही हाईवे पर पहाड़ियों से पत्थर गिरने का सिलसिला शुरू हो जा रहा है ऐसे में लगातार खतरा बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने खतरे वाले स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा के ठोस प्रबंध किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।