= ग्रामीण मोटर मार्ग पर जगह-जगह बनी रही जलभराव की स्थिति
= गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में बाजार गंदगी में तब्दील
= बरसाती नाली के बंद पड़े होने से हुई फजीहत

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बारिश के साथ ही बाजार क्षेत्र व ग्रामीण मोटर मार्गो पर व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। बारिश का पानी मोटर मार्गो में जमा हो गया जिससे आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में नालियां चौक पड़े होने से गंदगी सड़क में आ गई। कई लोगों को प्रतिष्ठानों व घरों में भी गंदगी घुसने से परेशानी का सामना करना पड़ा।
अभी बरसात की शुरुआत भी नहीं हो सकी थी कि बेमौसमी बारिश से ही अव्यवस्थाएं सामने आ गई। रातीघाट – बेतालघाट, भुजान – बेतालघाट, सीम – सिल्टोना समेत तमाम अन्य ग्रामीण मोटर मार्ग पर जगह-जगह जलभराव की स्थिति रही आवाजाही करने वाले लोगों को तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ा वहीं गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी को बनाई गई नाली के लंबे समय से बंद पड़े होने से गंदगी बारिश के पानी के साथ हाईवे तक पहुंच गई। लोगों के घरों व प्रतिष्ठानों में भी गंदगी पहुंची। घंटो तक लोग साफ सफाई करने में जुटे रहे। जिम्मेदारों के खिलाफ लोगों में गहरा रोष व्याप्त रहा। आरोप लगाया कि कई बार बाजार क्षेत्र में बरसाती नाली खोलने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही अब दिक्कतें सामने आने लगी हैं। मोटर मार्गो पर बरसाती पानी की निकासी को नाली निर्माण ना होने से जगह-जगह जलभराव की स्थिति रही।