= एसडीएम कोश्या कुटोली ने जारी किया आदेश
= तत्काल कोटेधारकों तक पहुंचाई जाए अंतोदय राशन कार्ड धारकों की चीनी
= लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
= तीखी नजर समाचार पोर्टल की खबर का हुआ असर

(((ब्यूरो चीफ विरेंद्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के मझेडा़ स्थित गोदाम में तीन महीने से डंप पड़ी अंतोदय राशन कार्ड धारकों की चीनी के मामले में एसडीएम कोश्या कुटोली ने सख्त रुख अपना लिया है। संबंधित विभाग को तत्काल कोटेदारो को को चीनी उपलब्ध करा अंतोदय राशन कार्ड धारको को चीनी वितरित करने के निर्देश दिए हैं। साफ कहा है की कोताही बर्दाश्त नही की जाऐगी।
बेतालघाट ब्लॉक में अंतोदय राशन कार्ड धारकों को पिछले तीन महीने से चीनी उपलब्ध नहीं हो सकी जबकि मझेडा़ स्थित गोदाम में 28 कोटेदारों की चीनी का कोटा रखा हुआ है। अंतोदय राशन कार्ड धारकों को चीनी उपलब्ध ना हो पाने पर स्थानीय लोगों ने भी बड़े सवाल खड़े किए। संबंधित विभाग पर लापरवाही का आरोप भी लगाया। जब भी अंतोदय कार्ड धारक कोटेदारों के पास चीनी की जानकारी लेने पहुंचते तो कोटेदार ऊपर से ही चीनी उपलब्ध ना होने का हवाला दे कार्ड धारकों को बैरंग वापस लौटा देते। यह आलम तब है जब जनवरी-फरवरी व मार्च महीने की चीनी गोदाम में डंप पड़ी है। तीखी नजर समाचार पोर्टल में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद अब प्रशासन भी हरकत में आ गया है। उप जिलाधिकारी को कोश्या कुटोली राहुल शाह ने मामले को गंभीरता से लिया है। खबर का संज्ञान लें उप जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल गोदाम के अंतर्गत आने वाले कोटेदारो को चीनी उपलब्ध करा अंतोदय राशन कार्ड धारकों को चीनी वितरित करने के निर्देश दिए। कहा है की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार से मिलने वाले गेहूं, चावल, तथा चीनी समय-समय पर कार्ड धारकों को वितरित किया जाए। लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए है।