🔳 बेतालघाट ब्लॉक के हरिनगर हरतोला गांव की घटना
🔳 चारा देते वक्त घोड़ा किसान पर हुआ हमलावर
🔳 घटना से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल, गांव में भी पसरा मातम
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के हरिनगर हरतोला गांव में घोड़े के हमले में किसान गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन फानन में स्वजन व गांव के लोग उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डा. मनोज कांडपाल के अनुसार मृतक के गले व जांघ में गंभीर चोट पहुंची थी।
हरिनगर हरतोला गांव फल उत्पादक पट्टी क्षेत्र है। गांव से मोटर मार्ग तक फलों को ढोने के लिए अधिकांश किसान घोड़ा पालन का कार्य भी करते हैं। गुरुवार शाम गांव के भुवन चंद्र (30) पुत्र हरीश चंद्र अपने घोड़े को गौशाला में बांधने व चारा देने के लिए रवाना हुए। गोशाला में एकाएक घोड़े ने भुवन पर जानलेवा हमला कर दिया। चीख पुकार सुन स्वजन गोशाला की ओर दौड़े जहां भुवन अचेत हालत लहुलुहान पड़ा था। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से स्वजनों ने उसे बामुश्किल गौशाला से बाहर निकाल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी ले जाया गया पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने सीएचसी में उसे मृत घोषित किया। घटना से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि गांव में मातम पसर गया है। मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। ग्रामीणों के अनुसार करीब तीन महीने पहले ही मृतक घोड़े को खरीद कर लाया था।