◾ बेतालघाट ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयो में बिगड़े हालात
◾ पंचायत प्रतिनिधियों व अभिभावकों में रोष
◾ राजकीय शिक्षक संघ ने भी जताई नाराजगी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में स्थित प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतर गई है। शिक्षक विहीन हो चुके विद्यालयों में एकल शिक्षक के भरोसे व्यवस्था संचालित की जा रही है वहीं अब इंटर कॉलेजों से भी शिक्षक प्राथमिक विद्यालयों में भेजे जा रहे हैं जबकि जीआइसी पूर्व से ही शिक्षको की कमी झेल रहे हैं। इंटर कॉलेजों से प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों को भेजे जाने से अभिभावकों, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही राजकीय शिक्षक संघ ने भी गहरी नाराजगी जताई है।
बेतालघाट ब्लॉक के विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था चरमराने से पंचायत प्रतिनिधियों तथा अभिभावकों का पारा चढ़ गया है। लगातार बिगड़ती व्यवस्था पर क्षेत्रवासियों ने आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली है। वहीं अब विद्यालयों बिगड़ते हालातों के बीच राजकीय इंटर कॉलेजों से शिक्षकों की तैनाती प्राथमिक विद्यालय में कर दिए जाने से पंचायत प्रतिनिधियों अभिभावकों के साथ ही राजकीय शिक्षक संघ का पारा भी चढ़ गया है। आरोप लगाया है कि माध्यमिक विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षाएं नजदीक है साथ ही पूर्व से ही की माध्यमिक विद्यालय शिक्षकों की कमी झेल रहे है अब शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालय में भेजा जा रहा है जिससे व्यवस्था और प्रभावित होने की आशंका है। लोगों ने मामले को लेकर गहरी नाराजगी भी जताई है। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव व ग्राम प्रधान मल्ली पाली शेखर दानी, राजकीय शिक्षक संघ बेतालघाट के ब्लॉक मंत्री दिनेश सिंह रावत, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष कृपाल सिंह मेहरा, कोसी घाटी जन विकास समिति उपाध्यक्ष दयाल सिंह दरमाल, हरीश चंद्र, पंकज भट्ट, महेंद्र सिंह आदि ने विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेताया है कि यदि गांवों में स्थित विद्यालयों की उपेक्षा की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार कर दी जाएगी।