◾ पेयजल संकट से सूरीफार्म क्षेत्र के वासिंदे परेशान
◾ लोकार्पण के बाद भी नहीं मिल रहा योजना का लाभ
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
करोड़ों रुपये की लागत से तैयार महत्वाकांक्षी मझेडा़ ब्यासी पंपिंग पेयजल योजना से सूरीफार्म क्षेत्र के वासिदों को पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही। मजबूरी में ग्रामीण कोसी नदी के पानी से हलक तर कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने जल्द आपूर्ति सुचारू किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खैरना के समीप कोसी नदी पर लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से बनी मझेडा़ – ब्यासी पंपिंग पेयजल योजना से समीपवर्ती सूरीफार्म के वासिदों को आपूर्ति न होने से ग्रामीण परेशान हैं। पेयजल संकट के कारण कोसी नदी का पानी पीना मजबूरी बन चुका है। तपती धूप में लोग नदी से सिर पर बर्तन रख पानी घरों तक पहुंचा रहे हैं। नदी के पानी से संक्रामक बिमारी फैलने का भी अंदेशा है। स्थानीय नंदन गिरी गोस्वामी ने आरोप लगाया है की कई बार पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। लगातार उपेक्षा की जा रही है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो फिर गांव के लोगों को साथ लेकर तहसील कोश्या कुटोली में धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया जाएगा।