🔳छह दिनों से आपूर्ति ठप होने से गहराया पेयजल संकट
🔳चार सौ से ज्यादा नौनिहालों व शिक्षकों व उनके परिवार परेशान
🔳समस्या के स्थाई समाधान को जल संस्थान ने कसी कमर
🔳वोल्टेज संतुलित करने को लगेगा चार लाख रुपये का सर्बो स्टेबलाइजर
🔳वोल्टेज की समस्या से आए दिन पंपिंग योजना में आ जाती है तकनीकी खराबी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) में पेयजल आपूर्ति ठप होने से विद्यालय प्रबंधन को रोजाना 1600 रुपये खर्च कर पानी मंगाना मजबूरी बन चुका है। निजी टैंकर के जरिए विद्यालय में पानी की आपूर्ति की जा रही है। छह दिन से विद्यालय में पेयजल आपूर्ति ठप होने से सैकड़ों विद्यार्थियों व शिक्षक तथा उनके परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना ने विद्यालय की पेयजल आपूर्ति जल्द दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।
जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) में आए दिन पेयजल संकट गहराने से तमाम व्यवस्थाएं चरमरा जा रही है। विद्यालय को कोसी नदी से पंपिग योजना के जरिए पानी की आपूर्ति की जाती है पर छह दिन पहले पंप व स्टार्टर में तकनीकी खराबी आने आपूर्ति ठप है। विद्यालय के चार सौ से अधिक नौनिहालों व शिक्षा तथा उनके परिवार के लिए विद्यालय प्रबंधन रोजाना 1600 रुपये खर्च कर पानी मंगाने को मजबूर हैं। निजी टैंकर से दूर दराज स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से पानी विद्यालय तक पहुंचाना जा रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार वोल्टेज की समस्या से पंप व स्टार्टर में तकनीकी खराबी आई है। मरम्मत का कार्य शुरु कर दिया गया है। आए दिन पेयजल संकट गहराने से अब व्यापारियों व अभिभावकों का पारा भी चढ़ने लगा है। अभिभावक दीपक बुधानी व व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना ने जल्द व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। प्रभारी प्राचार्य प्रभा वर्मा के अनुसार आपूर्ति प्रभावित होने से तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना 1600 रुपये में पानी मंगवाया जा रहा है।

जवाहर नवोदय विद्यालय में आए दिन पेयजल संकट की समस्या के समाधान को अब जल संस्थान हरकत में आ गया है। कोसी नदी से संचालित पंपिग योजना में सर्बो स्टेबलाइजर लगाने की तैयारी शुरु कर दी है बकायदा स्टेबलाइजर के लिए चार लाख रुपये स्वीकृत भी कर दिए गए है‌‌। जल संस्थान के सहायक अभियंता दिलीप सिंह बिष्ट के अनुसार वोल्टेज के चलते पंप में दिक्कत आ रही थी अब स्टेबलाइजर लगने से वोल्टेज को संतुलित किया जा सकेगा तथा पंप व अन्य उपकरण खराब होने से बचाएं जा सकेंगे। सहायक अभियंता ने दावा किया की जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त कर आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।