= बरसाती पानी से लोग परेशान
= बारिश का पानी लोगों की दुकानों व घरों में घुस रहा
= सुधलेवा कोई नहीं
(((महेंद्र कनवाल/हरीश चंद्र/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
बरसाती मौसम के बावजूद गरमपानी खैरना क्षेत्र में लाखों की लागत से बनाई गई बरसाती नाली व कलमठ जगह-जगह बंद पड़े है। बारिश होने पर बाजार क्षेत्र में पानी सड़कों में बह रहा है। कई दुकानों व घरों में पानी घुसने से लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पानी के साथ गंदगी भी घरों तक पहुंच रही है। जिससे लोग परेशान हैं। कई बार बरसाती नाली तथा कलमठ खोले जाने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिससे लोगों का पारा भी चढ़ते ही जा रहा है। लोगों ने जल्द बरसाती नाली खोले जाने की मांग उठाई है दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द बरसाती नाली तथा कलमठ जल्द न खोले गए तो संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा।